Mix veg curry recipe

Mix veg curry recipe in hindi :मिक्स वेज करी

Mix veg curry recipe: मिक्स वेज सब्जी एक स्वादिष्ट और आसान रेसिपी है. यह उत्तर भारत में बहुत ही लोकप्रिय सब्जियों में से एक है. इस व्यंजन को पार्टियों में जरूर बनवाए जाते हैं . क्योंकि यह सभी को बहुत पसंद होता है. अगर आप एक ही प्रकार की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो, आज मैं आपके लिए ऐसे ही एक आसान रेसिपी लेकर आई हूँ । मिक्स वेज रेसिपी यह एक स्वादिष्ट रेसिपी है. यह सारी सब्जियों में पनीर मिलाकर बनाया जाता है. अगर कोई भी सब्जी में पानीर डाल दिया जाए तो ,वह और भी मजेदार और लजीज बन जाता है । इसे सभी लोग खाना पसंद करते हैं. बच्चे भी आसानी से खा लेते हैं. पनीर तो सभी को पसंद होता ही है. आप भी इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें.

मिक्स वेज करी बनाने की सामग्री-:

• हरी मटर के दाने – 100 ग्राम

• बीन्स – 100 ग्राम

• गोभी – 100 ग्राम

• गाजर – 1 मीडियम आकार की

• शिमला मिर्च – 1 मीडियम आकार की

• पनीर – 100 ग्राम ( यदि आप चाहें )

• टमाटर – 2-3 मीडियम आकार के

• हरी मिर्च – 3

• अदरक – 1 1/2 इंच लम्बा टुकड़ा

• तेल – 2 टेबिल स्पून

• हींग – 1-2 पिंच

• जीरा – आधा छोटी चम्मच

• हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच

• धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच

• नमक – स्वादानुसार ( एक छोटी चम्मच )

• लाल मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच

• गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच

• हरा धनियां – एक टेबिल स्पून

मिक्स वेज करी बनाने की विधि:

सब्जियों को धो कर, छोटा छोटा काट लीजिये.  पनीर को 1 सेमी. के क्यूब्स में काट लीजिये.

टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को धोइये और मिक्सी से पीस लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये.  तेल में हींग और जीरा डालिये.  जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डाल दीजिये.  अब टमाटर का पेस्ट डालकर मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि वह दाने दार हो जाय.

भुने मसाले में सारी कटी हुई सब्जियां, नमक और लाल मिर्च पाउडर डाल कर, चमचे से 2-3 मिनिट चला चला कर भूनिये.  एक चमचा पानी डाल कर, सब्जी को ढककर, धीमी गैस पर 6-7 मिनिट पकने दीजिये.

सब्जी को खोलकर देखिये, चमचे से चलायें, सब्जी अभी नरम नहीं हुई है.  अगर आपको लगे कि सब्जी को पकने के लिये और पानी की आवश्यकता है, तो एक चमचा पानी डाल कर, सब्जी को ढककर फिर से धीमी गैस पर 3-4 मिनिट तक ढककर पकने दीजिये.

अब आप सब्जी को खोलकर देखिये, वे नरम हो गयीं हैं.  सब्जी में पनीर के टुकड़े, गरम मसाला और हरा धनियां ( थोड़ा सा हरा धनियां सब्जी में ऊपर से डालने के लिये बचा लें ) डाल कर मिला दीजिये.  आपकी मिक्स वेज सब्जी तैयार है.

मिक्स वेज सब्जी को प्याले में निकालिये.  हरा धनियां सब्जी के ऊपर डाल कर सजाइये.  गरमा गरम मिक्स वेज सब्जी को, नान, परांठे, चपाती या चावल के साथ परोसिय और खाइये.