gehu ki khichdi recipe in hindi

Gehu Ki Khichdi Recipe In Hindi || Wheat Khichdi

gehu ki khichdi recipe in hindi

Gehu Ki Khichdi Recipe In Hindi || Wheat Khichdi

Servings 2

Ingredients
  

  • १ कप गेहूँ
  • १/४ कप पिली मूँग दाल
  • १ टेबल्स्पून घी
  • १ टेबल्स्पून तेल
  • १/४ टीस्पून ज़ीरा
  • २ हरी मोर्चे बीच से चीरे हुए
  • १ टीस्पून हल्दी पाउडर
  • १/२ टीस्पून हींग
  • पानी ज़रूरत के हिसाब से
  • नामक स्वाद अनुसार

Instructions
 

  • गेहूँ को कम से कम ८ घंटे या पूरी रात पर्याप्त पानी में भिगो कर रखे
  • मूँग दाल अच्छी तरह धोकर २ घंटे पानी में भिगो कर रखे
  • दूसरे दिन बिना पानी का उपयोग किए गेहूँ को मिक्सर में अच्छी तरह पीस ले
  • कुकर में घी और तेल गरम कर, उसमें ज़ीरा, हरी मोर्चे और हींग डाले
  • जैसे ही कोलाहल मचे, उसमें पिसी हुए गेहूँ का मिश्रण और दाल डालकर ५-७ मिण्टो धीमी आँच पर तक अच्छी तरह भूने
  • अब हल्दी पाउडर, स्वाद अनुसार नमक और ३ १/२ कप पानी डालकर ४-५ सीटियाँ बजने तक खिचड़ी को कुकर में पकने दे
  • टोव बंध कर भापमें और १५-२० मिण्टो तक खिचड़ी को कुकर में पकने के लिए छोड़ दे
  • फिर खट्टी दही अथवा अपने मनपसंद कंडी के साथ गेहूँ के खिचड़ी का आनंद ले