tasty dal vada

Tasty Dal Vada -दाल वडा

tasty dal vada

Tasty Dal Vada -दाल वडा

Servings 4

Ingredients
  

  • बेसन -2 कप
  • काला चना - 1/4 कप
  • बारीक़ कटी हरी मिर्च- 4-5 अदद
  • निम्बू- आधा
  • तेल- तलने के लिए
  • अरहर की दाल 1 कप
  • प्याज़ - 2 बरे
  • करी पत्ता व हरा धनिया
  • नमक
  • पीसी लौंग - ३-4 अदद

Instructions
 

  • दोनों दालो को 4-5 घंटे तक पानी में डुबाएं . पानी निकल कर दरदरा कूट लें.
  • प्याज़ को बारीक़ काट लें और हरा धनिया, करी पत्ता , लौंग, निम्बू का रस , हरी मिर्च तथा एक बरा चमच गर्म तेल दालों के मिश्रण के साथ मिला दें . अवास्यक्तानुशार नमक डालें.
  • इस मिश्रण से मनचाहे आकार के गोले बनाये और दोनों हथेलियों के बिच रखकर हल्का सा दबा दें. बिच में ऊँगली से छेद करदें.
  • कराही में इतना तेल डालें की ये दीप फ्राई हो सके.
  • सुनहरी रंगत हो जाने पर निकाले तथा नारियल को चटनी के साथ सर्व करें.Tasty Dal Vada -दाल वडा तैयार है.