
Mix Cereal Pakora -मिक्स दाल के पकोड़े
Ingredients
Method
- दाल को धो कर ४ घंटे के लिए भीगा दे.
- भीगने के बाद मिक्सी में बारीक पीस ले.
- तेल को छोड़ कर सारी सामग्री पीसी दाल में मिला दे.
- अच्छी तरह मिला ले, कढ़ाई में तेल गरम करे, दाल के बाल्स बना के धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल ले. गरम Mix Cereal Pakora -मिक्स दाल के पकोड़े को मूली के लच्छे और हरी चटनी के साथ परोसे.