Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट
Ingredients
Method
- घी, दूध, मैदा, नमक, केसर, पानी सभी को मिलाकर रोटी का आटा गूंथ लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद रोटी बेलें।
- मालरोट का मसाला, सभी चीजों को मिलाकर मसाला बना लें।
- रोटी पर तैयार मसाला डालें और रोल कर लें और इस रोल को जलेबी की तरह मोड़ लें। हल्के हाथ से मोटा बेलकर धीमी आंच पर सेक लें।Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट तैयार है.
