hyderabadi malrot recipe in hindi

Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट

hyderabadi malrot recipe in hindi

Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट

Ingredients
  

  • घी-एक कप
  • गाढ़ा दूध-एक कप
  • आटा या मैदा-1/2 किलोग्राम
  • केसर पत्तियां दूध में भीगी हुईं- 6 से 7
  • पानी- जरूरत के हिसाब से
  • नमक-स्वादानुसार।

मालरोट का मसाला

  • लालमिर्च-1/2 छोटा चम्मच
  • कालीमिर्च-1/2 छोटा चम्मच
  • चाट मसाला-एक छोटा चम्मच
  • भुना जीरा-1/2 छोटा चम्मच
  • पुदीना (सूखा पीसा)- 1/2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला-1/4 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर-एक छोटा चम्मच
  • आमचूर-1/2 छोटा चम्मच
  • नमक-1/2 छोटा चम्मच।

Instructions
 

  • घी, दूध, मैदा, नमक, केसर, पानी सभी को मिलाकर रोटी का आटा गूंथ लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद रोटी बेलें।
  • मालरोट का मसाला, सभी चीजों को मिलाकर मसाला बना लें।
  • रोटी पर तैयार मसाला डालें और रोल कर लें और इस रोल को जलेबी की तरह मोड़ लें। हल्के हाथ से मोटा बेलकर धीमी आंच पर सेक लें।Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट तैयार है.