Go Back
hyderabadi malrot recipe in hindi

Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट

Ingredients
  

  • घी-एक कप
  • गाढ़ा दूध-एक कप
  • आटा या मैदा-1/2 किलोग्राम
  • केसर पत्तियां दूध में भीगी हुईं- 6 से 7
  • पानी- जरूरत के हिसाब से
  • नमक-स्वादानुसार।
मालरोट का मसाला
  • लालमिर्च-1/2 छोटा चम्मच
  • कालीमिर्च-1/2 छोटा चम्मच
  • चाट मसाला-एक छोटा चम्मच
  • भुना जीरा-1/2 छोटा चम्मच
  • पुदीना (सूखा पीसा)- 1/2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला-1/4 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर-एक छोटा चम्मच
  • आमचूर-1/2 छोटा चम्मच
  • नमक-1/2 छोटा चम्मच।

Method
 

  1. घी, दूध, मैदा, नमक, केसर, पानी सभी को मिलाकर रोटी का आटा गूंथ लें और दस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद रोटी बेलें।
  2. मालरोट का मसाला, सभी चीजों को मिलाकर मसाला बना लें।
  3. रोटी पर तैयार मसाला डालें और रोल कर लें और इस रोल को जलेबी की तरह मोड़ लें। हल्के हाथ से मोटा बेलकर धीमी आंच पर सेक लें।Hyderabadi Malrot -हैदराबादी मालरोट तैयार है.