Ingredients
Method
- प्याज़, लहसुन, हरी मिर्च को बारीक़ काट लीजिये.
- अब कड़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. ऑसम डाले बारीक़ कटा हुआ प्याज़, लहसुन, हरा प्याज़ डाल कर 5 मिनट भुने. उसके बाद बारीक़ कटा हुआ अदरक, हल्दी, दालचीनी पाउडर, राय पाउडर, लाल मिर्च, लौंग पाउडर, चीनी डाल कर मिलाये.
- अब पका हुआ चावल डाल कर पकाये. अब कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल कर धिरे से मिलाये और काली मिर्च पाउडर, नमक डाल कर मिलाये. अब ढककर गैस बंद कर दीजिये, 5 मिनट बाद खाइये और परोसिये. गरमा गरम नारियल चावल (Coconut Rice) तैयार.
