दांत दर्द एक आम समस्या है लेकिन इसके वजह से लोगों को कई तरह के परेशानी होती है यह समस्या अत्यधिक ठंडा या गर्म चीज खाने से होती है और कुछ सेकेंड के लिए रहता है अगर आप भी दांत दर्द से बहुत परेशान है ,और कोई कारणवश डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं तो घर में रखा कुछ जरूरत की चीजे जो आपको बहुत काम आने वाली है ।ये कुछ घरेलू उपाय करके आप अपना दांत दर्द ठीक कर सकते हैं यह उपचार बहुत ही राहतमंद साबित होगा।
1. लौंग दांतों के दर्द के लिए एक प्राकृतिक उपचार है ।आप लौंग को दांतों के अंदर वाले हिस्से पर रख कर चबाए या लौंग के तेल को दर्द वाले हिस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, इससे भी दांत दर्द में बहुत राहत मिलेगी।
2. प्याज के टुकड़ों को दांतों के अंदर वाले हिस्से पर रखे और हल्के दांत से चूसे दांत दर्द में काफी मदद मिलती है।या फिर प्याज का रस निकाल कर दांत दर्द वाले हिस्से पर लगाए।कुछ ही देर में दांत दर्द में आराम मिलती है
3. नमक और पानी नमक और पानी के घोल से खुला करने से दांत दर्द में काफी राहत मिलती है और दांतों के अंदर सूजन को भी काम करता हैं
4. आयुर्वेदिक तेल आयुर्वेदिक तेल जैसे की तिल का तेल या नारियल का तेल को दांत के दर्द वाले हिस्से पर लगाने से कुछ ही देर बाद दांत दर्द में राहत मिलती है
5. बर्फ के टुकरो को दांतों के दर्द वाले हिस्से पर सेकने से दर्द में आराम मिलती है ।और सूजन को भी काम करती है
6. धनिया के पत्तों का रस दांतों के दर्द में राहत दिलाता है इसे पेस्ट बनाकर दर्द वाले की हिस्सा पर लगाकर रखें । ऐसा करने से आपके दांत दर्द में काफी राहत मिलेगी।
7. अदरक का रस या अदरक का पेस्ट आप अपने दांत दर्द वाले हिस्से पर लगाकर रखें कुछ देर बाद आप महसूस करेंगे कि दांत दर्द में काफी राहत मिला है
8. तुलसी के पत्तों का रस दांत दर्द में बहुत राहत देती है तुलसी के पत्ते का रस दर्द वाले हिस्से पर लगाकर रखें ।कुछ देर रखें इससे आपको दांत दर्द में काफी राहत मिलेगी।
यह सब घरेलू नुस्खे आप एक बार जरूर आजमाएं यह बहुत लाभकारी नुस्खे हैं। हमें उम्मीद है कि आप एक बार जरूर ट्राई करें यह बहुत ही कारगर नुस्खे हैं
