Soyabean Chat - सोयाबीन की चाट
Ingredients
Method
- एक बर्तन में सोयाबीन, चना और मटर डालें।
- अब उसमें टमाटर, प्याज़, आलू, अदरक, धनिया डालें।
- उसके बाद सभी मसालें और नमक मिलायें।
- उसमें अमचूर, पुदीना और काला नमक मिलायें।
- अब उसमें पुदीने की चटनी, सौंठ की चटनी और दही अच्छी तरह से मिला लें।
- सर्व करने से पहले पुदीने की चटनी, दही और सौंठ की चटनी से गार्निश करें।
