Sattu Paratha recipe

Sattu Paratha recipe-सत्तू पराठा

Sattu Paratha recipe

Sattu Paratha recipe-सत्तू पराठा

Servings 4

Ingredients
  

  • 1.5 कप सत्तू का आटा
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  • 1 हरी मिर्च बारिक कटी
  • 1 छोटा चम्मच कलोंजी
  • 1 लाल मिर्च का अचार
  • ताजा हरा धनिया
  • 4 प्याज बारिक कटे
  • 3 बड़ा चम्मच अचार का तेल
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • देसी घी

Instructions
 

  • सत्तू के आटे को एक बर्तन में छन्नी से छान लें और उसमें प्याज मिला दें।
  • अब इसमें सारे मसाले जैसे हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पावडर, नींबू रस, लाल मिर्च का अचार, उसका तेल और हरा धनिया से मिला दें।
  • फिर सभी को अच्छे से मिला लें। इसमें जितना जरुरत हो उतना तेल डालें और एक अच्छा भरवां मिश्रण बना लें।
  • अब गेहूं के आटे में पर्याप्त पानी मिलाकर पराठे का आटा गूंधकर तैयार कर लें।
  • फिर इसका एक छोटा सा बॉल लें। इसके बीचों-बीच गड्ढा करें और उसमें मिश्रण भरकर बंद कर दें।
  • फिर हल्के से इसका पराठा बेल लें। फिर गर्म तवे पर पर्याप्त घी डालकर इसे दोनों तरफ अच्छे से पकाएं। तैयार पराठों को बटर और दही/टमाटर केचप के साथ गर्मागर्म परोसें।