rava poha dhokla

Rava Poha Dhokla-रवा पोहा ढोकला

rava poha dhokla

Rava Poha Dhokla-रवा पोहा ढोकला

Servings 2

Ingredients
  

  • एक कप पोहा
  • आधा कप सूजी
  • एक कप दही
  • एक छोटा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
  • आधा छोटा चम्मच चीनी
  • स्वादानुसार नमक
  • एक छोटा चम्मच ईनो फ्रूट सॉल्ट
  • तड़का बनाने के लिए
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • एक छोटा चम्मच राई
  • 2 हरी मिर्च लंबाई में कटी हुई
  • 6-7 करी पत्ता
  • एक बड़ा चम्मच धनियापत्ती
  • एक चुटकी हींग

Instructions
 

  • एक बाउल में एक कप दही और एक कप पानी डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
  • पोहे को भिगोकर 10 मिनट के लिए रखें. फिर पानी निथारकर अलग रख लें.
  • अब दही में पोहा, सूजी, मिर्च का पेस्ट, नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए.
  • अब इसमें ईनो और 2 बड़ा चम्मच पानी डालें और मिला लें.
  • एक 3 इंच गहरे बर्तन में तेल लगाकर चिकना कर लें.
  • तैयार मिश्रण को इसमें डालें और हिलाकर बराबर कर लें.
  • मीडियम आंच में प्रेशर कूकर या स्टीमर में 3 कप पानी डालकर गरम करें. फिर जाली वाल स्टैंड रखकर मिश्रण वाला बर्तन रखें. ढककर 12-15 मिनट तक पकने के लिए रखें.
  • 15 मिनट के बाद ढोकले पर चाकू डालकर चेक कर लें. अगर चाकू में ढोकला चिपकता नहीं है तो समझिए ढोकला पक गया है. अगर नहीं पका तो 2-3 मिनट और ढककर पका लें.
  • आंच से उतारकर ढोकले के बर्तन को सावधानी से बाहर निकालें.
  • अब एक तड़के वाले पैन में तेल डालकर गरम करें. फिर इसमें राई, करी पत्ता, हरी मिर्च और हींग डालकर तड़काएं. आंच बंद कर दें और तड़के को ढोकला पर डाल दें.
  • तैयार Rava Poha Dhokla-रवा पोहा ढोकला को काटकर हरी धनिया से सजाकर सर्व करें और खुद भी गर्मागर्म खाएं.