Prawn Curry Masala (प्रॉन करी मसाला)

Prawn Curry Masala (प्रॉन करी मसाला) 1

Prawn Curry Masala (प्रॉन करी मसाला)

Servings 2

Ingredients
  

  • 20 प्रॉन
  • 2 चम्मनच तेल
  • 1 कप नारियल दूध
  • 1/2 चम्मलच सरसों
  • 15-20 कड़ी पत्ता्
  • 1 मध्य2 आकार प्या्ज
  • 4-5 हरी मिर्च
  • 1/2 इंच घिसी अदरक
  • 1 मध्यघ आकार टमाटर
  • स्वा दअनुसार नमक
  • 1/4 चम्मनच हल्दी पाउडर

Instructions
 

  • पैन में तेल गरम करें और उसमें सरसों के दाने, कड़ी पत्ताब, कटे प्यालज, बीच से कटी हरी मिर्च और अदरक डाल कर फ्राई करें।
  • अब पैन में प्रॉन डालें और 2-3 मिनट तक के लिये चलाएं।
  • अब इसमें कटे हुए टमाटर डालें और मिक्सो करें। उसके बाद पैन में नमक, हल्दी् पाउडर और कोकोनट मिल्कह मिलाएं और पक जाने के बाद उसे गरमा-गरम सर्व करें।