palak chicken recipe in hindi

How To Make Palak Chicken-पालक चिकन

palak chicken recipe in hindi

How To Make Palak Chicken-पालक चिकन

Prep Time 10 minutes
Cook Time 35 minutes
Total Time 45 minutes

Ingredients
  

Palak Chicken Recipe In Hindi

  • चिकन- 250 ग्राम ( बोनलेस और छोटे पीस में कटे)
  • पालक- 500 ग्राम (उबली)
  • अदरक और लहसुन पेस्ट - 2 चम्म च
  • प्या ज- 2
  • दही- 1 चम्म2च
  • हरी मिर्च- 3-4
  • हल्दीि पाउडर- 1 चम्म च
  • धनिया पाउडर- 1 चम्म च
  • चीनी- चुटकीभर
  • नींबू रस- 1 चम्मचच
  • नमक- स्वा1दअनुसार
  • तेल- 2 चम्मवच
  • जीरा- 1 चम्मवच
  • तेज पत्ता-1
  • ताजी क्रीम- 1 चम्म च

Instructions
 

  • सबसे पहले चिकन को नमक, नींबू और अदरक-लहसुन पेस्टक लगा कर 30 मिनट तक मैरीनेट कर दें।
  • फिर पालक और हरी मिर्च का पेस्टद तैयार करें।
  • इसके बाद प्याचज का भी पेस्‍ट तैयार करें।
  • फ्राइंग पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा और तेज पत्ताै डालें।
  • फिर प्यापज पेस्टर डाल कर भूनें, फिर पालक पेस्टे डाल कर 5 मिनट भूनें। उसमें हल्दी पाउडर डाल कर मिक्सप करें।
  • जब मसाला भुन जाए तब उसमें चिकन पीस डाल कर मिलाएं। इसे हल्कीत आंच पर 25 मिनट तक पकाएं। पैन को कवर करें और चिकन पीस को पकने दें।
  • अब उसमें फेंटी हुई दही और चीनी डाल कर मिक्स करें। इसे 2 मिनट तक पकाएं।
  • फिर नमक, धनिया पाउडर और धीरे से पानी डाल कर मिश्रण को उबालें।
  • जब ग्रेवी गाढी हो जाए तब आंच बंद कर दें और गाढी क्रीम से गार्निश कर के Palak Chicken-पालक चिकन सर्व करें।