Orange Cream Biscuit Recipe In Hindi || संतरे क्रीम बिस्किट

Orange Cream Biscuit Recipe In Hindi

Orange Cream Biscuit Recipe In Hindi || संतरे क्रीम बिस्किट

Orange Cream Biscuit Recipe In Hindi

Servings 4

Ingredients
  

  • 100 ग्राम : मक्खन
  • 50 ग्राम : चीनी
  • 100 ग्राम : मैदा
  • 50 ग्राम : कस्टर्ड पाउडर
  • 2 टेबलस्पून : संतरे का छिलका , कद्दू कस करी हुई
  • 2 से 3 बूंद : नारंगी रंग
  • क्रीम फिल्लिंग के लिए : 1 कप : चीनी पिसी हुई
  • 50 गम : मक्खन
  • 2 टेबलस्पून : संतरे का रस

Instructions
 

  • एक बर्तन में चीनी और मक्कन को सफेद और फुज्जीदार होने तक अच्छे से फेंट लीजिये
  • अब इस में मैदा, कस्टर्ड पाउडर,संतरे का कसी हुई छिलका,नारिनगी रंग डाल कर मिलालीजिये और आटे की तरह गूंद लीजिये.
  • इस गूंदी हुई आटे को सूखा आटा छिडक थे हुए 1/2 इंच मोटा रोटी तरह गोल बेल लीजिये.
  • कुकी स्टाम्प की सहायता से निशान बना लीजिए और गोल बिस्किट काट लीजिये.
  • अब इन को पार्चमेंट पेपर पहलाई हुई बेकिंग ट्रे पर रख लीजिए.
  • दस मिनट के लिए इस ट्रे को फ्रिज में रख लीजिए और अपने ओवन को 180 डिग्री सेल्शियस पर गरम कर लीजिए.
  • ओवन गरम होने और बिस्किट को दस मिनट के लिए बेक कर लीजिए.
  • बेक होते ही एक वायर रैक पर निकाल लीजये और ठंडा कर लीजिए.
  • अब इस मिश्रण को बिसकुट के एक तरफ अच्छे से लगा लीजिये और ऊपर से दूसरी बिसकुट से बंद कर लीजिए बिल्कुल सैंडविच की तरह.
  • अब हमारी बचपन की यादों को ताजा करने वाली संतरे की क्रीम बिस्किट बन कर तैयार हैं. आप भी घर पर बनाइये और अपने बच्चों को ज़रूर खिलाईये.