सबसे पहले हम मावा की कचौड़ी के लिए आटा लगायेंगें। आटा लगाने के लिए एक बड़े बर्तन में मैदा छान कर निकाल लेंगें। और मैदा में घी मिलकर हल्के गुनगुने पानी की सहायता से मुलायम आटा गूँथ लें और आटे को 20 मिनट तक ढककर सेट होने के लिए रख दें। जब तक आटा सेट होगा तब तक हम मावा की कचौड़ी के लिये भरावन तैयार करेंगे।
भरावन तैयार करने के लिए एक पैन में घी डालकर मावा को सुनहरा होने तक भूने , जब मावा अच्छी तरह से भुन जाए अब इसमे चीनी मिलकर अच्छी तरह मिला लें। जब चीनी मिल जाए तब गैस बंद कर दें। अब भुने हुए मावा में सभी कटी हुयी मेवा बादाम , काजू , पिस्ता, किशमिश डालकर अच्छी तरह मिला दें और ऊपर से इलाइची पाउडर छिड़क दें। कचौड़ी के लिए भरावन तैयार हो गया है।
जब तक कचौड़ी के लिए भरावन थोडा ठंडा होगा तब तक हम कचौड़ी के लिए चासनी बनायेंगें। चासनी बनाने के लिए एक पैन चीनी और पानी मिलाकर एक तार की चासनी बना लें। लगभग 5 मिनट में चासनी बनकर तैयार हो जाएगी , अब इसमे इलाइची पाउडर डाल दें।
अब कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले हम आटे से छोटी छोटी लोइयां काट लें। अब एक लोई को सूखी मैदा की सहायता से थोडा सा गोल बेल लें , बेली हुयी कचौड़ी पर एक चम्मच मावा की भरावन रखें और कचौड़ी को अंगूठे की सहायता से चारो तरफ से बंद कर दें , ध्यान रहे की भरावन बाहर ना निकल पाए। इसी तरह से सभी कचौड़ियो को तैयार कर लें।