masal bread recipe in hindi

मसाला ब्रेड ||Tasty & Spicy Masala Bread Recipe In Hindi

masal bread recipe in hindi

मसाला ब्रेड ||Tasty & Spicy Masala Bread Recipe In Hindi

Servings 4

Ingredients
  

  • 10 ब्रेड स्लाइस
  • 2 कप प्याज (बड़े टुकड़ो में कटी हुई)
  • 3 हरी मिर्च
  • 8-10 लहसुन की कलियां
  • 1 टी स्पून अदरक
  • 2 टे.स्पून हरा धनिया (बारीक कटा)
  • 1/2 टी स्पून जीरा
  • 1/2 टी स्पून अमचूर पाउडर
  • 3 टमाटर (पिसे हुए)
  • 1/2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टी स्पून धनिया पाउडर
  • 1 टे.स्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • 5-6 कप पानी।

Instructions
 

  • ★ हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, प्याज और हरा धनिया बारीक पीस लें।
  • ★ एक पैन में तेल डालकर गरम करें, जीरा डालकर चटकने दें।
  • ★ हमने जो प्याज, लहसुन, अदरक वाला पेस्ट बनवाया है उसे इस तेल में डालकर भून लें।
  • ★ टमाटर का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भून लें। इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, पानी और नमक डाल दें।
  • ★ ब्रेड के टुकड़े डाल दें जब ब्रेड करी का पानी सोख लें तो गर्मागर्म मसाला ब्रेड को पापड़ और प्याज के छल्लो के साथ तुरंत सर्व करें।