mango cake recipe

Mango Cake Recipe -मैंगो केक बनाने की विधि

Mango Cake Recipe -मैंगो केक बनाने की विधि

Ingredients
  

  • आम प्यूरी - 1 कटोरी
  • चीनी - 1 कटोरी
  • मैदा - 1 कटोरी
  • बेकिंग पाउडर -1/2 चम्मच
  • बेकिंग सोडा - 1 चुटकी
  • बटर - 1/2 कटोरी
  • आम एसेंस - 1 चम्मच
  • खाने वाला रंग पीला - 2 चुटकी

Method
 

  1. एक बर्तन में आम की प्यूरी डाले और मैदा ओर चीनी , बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डाले और आम एसेंस डाले और रंग फिर अच्छी तरह मिक्स करें अगर बेटर मोटा है तो थोड़ा सा दूध डाल सकते हैं
  2. अब माइक्रोवेव में 5 से 7 मिंट के लिए बेक करे हाई पर .
  3. ओर ठंडा कर सर्व करें