kerala style chicken curry recipe

Kerala Style Chicken Curry Recipe

kerala style chicken curry recipe

Kerala Style Chicken Curry Recipe

Ingredients
  

  • चिकन हड्डी के साथ 1 इन्च के तुकडे कटे हुए ७५० ग्राम
  • प्याज़ २
  • नारियल का तेल २ बड़े चम्मच
  • लौंग ५-७
  • दालचीनी १ इन्च
  • कड़ी पत्ते १०-१२
  • अदरक १ बड़ा चमचा
  • लहसुन १ बड़ा चमचा
  • टमाटर बारीक कटे हुए २ स्वास्थ्यवर्द्धक
  • धनिया पावडर १ बड़ा चमचा
  • हल्दी का पावडर १/४(एक चौथ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पावडर १ छोटा चम्मच
  • कालीमिर्च पावडर १ छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • नारियल का दूध १ कप

Instructions
 

  • प्याज़ को दरदरा काटें। एक नॉन स्टिक पैन में नारियल का तेल गरम करें, उसमें प्याज़, लौंग, दालचीनी, कढी पत्ते, अद्रकऔर लहसून डालकर 2 मिनट तक भूनें।
  • टमाटर डालकर 3-4 मिनट तक भूनें। धनिया पावडर, हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर और काली मिर्च पावडर डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।
  • फिर चिकन के तुकडे और नमक डालकरअच्छी तरह मिलाएँ। 1 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ, ढककर मध्यम आँच पर पकाएँ जबतक चिकन लगभग पक जाए।
  • नारियल का दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और धिमी आँच पर पकाएँ जबतक चिकन पक जाए। सर्विंग बाउल में निकालकर गरमागरम परोसें।