Hyderabadi dum biryani

Hyderabadi Dum Biryani (हैदराबादी दम बिरयानी)

Hyderabadi dum biryani

Hyderabadi Dum Biryani (हैदराबादी दम बिरयानी)

Servings 4

Ingredients
  

  • 1 किलो चिकन
  • 1 बडा़ प्‍याज
  • 1 कप हरी धनिया
  • 1 चम्‍मच केसर
  • 1/2 कप उबला दूध नमक स्‍वादअनुसार
  • 2 चम्‍मच घी
  • 5 चम्‍मच तेल
  • 11/2 बिरयानी मसाला (लौंग, दालचीनी, इलायची और काली मिर्च)
  • 2 कप बासमती चावल (उबला और घी, दालचीनी, लौंग, तेज पत्‍ता, पुदीना और नमक में फ्राई किया हुआ)

मेरिनेट करने के लिये-

  • 3/4 कप दही
  • 8-10 हरी मिर्च (बीच से कटी)
  • 1/2 चम्‍मच अदरक लहसुन पेस्‍ट
  • 1 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
  • 3/4 चम्‍मच गरम मसाला पाउडर
  • 1/2 कप कटी हरी धनिया
  • 3/4 कप पुदीने की पत्‍ती
  • 2 चम्‍मच नींबू का रस नमक स्‍वादअनुसार

Instructions
 

  • चिकन को 4-5 घंटे के लिये मसाला लगा कर मैरीनेट कर दें और किनारे रख दें। उतनी देर में एक पैन में एक चम्‍मच तेल डाल कर गरम करें, फिर उसमें कटे हुए प्‍याज डाल कर भून लें।
  • एक कटोरी में दूध और केसर भिगो लें। फिर एक भारी तले वाला कुकर लें और उसमें तेल डाल कर मेरिनेट किये हुए चिकन पीस फ्राई कर लें।
  • इसके बाद उसी कुकर में एक लेयर चावल और घी की डालें। फिर भुने हुए प्‍याज, कटी हरी धनिया और केसर वाला दूध डाल कर ढक्‍कन लगा कर 25-30 मिनट के पका लें।
  • बढियां टेस्‍ट के लिये बिरयानी को किसी मिट्टी की हांडी में पकाएं और उसे ढंकने के लिये आटे का लेप लगा कर ढक्‍कन को ढांके।