How to Make Bread Poha || ब्रेड पोहा
Ingredients
Method
- आलू को उबाल कर छील कर छोटे टुकड़ो में काट लीजिये. ब्रेड स्लाइसेस को भी छोटे टुकड़ो में काट लीजिये. प्याज़, टमाटर, गाजर, हरी मिर्च को बारीक़ काट लीजिये. मूंगफली को भून कर छिलका हटा कर रख लीजिये.
- अब कड़ाई में तेल डाल कर गरम करे. अब उसमे डाले राय, जीरा, अदरक, लहसुन डाल कर भुने. अब बारीक़ कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च डाल कर भुने. उसके बाद कटा हुआ आलू, गाजर, मटर, कटा हुआ टमाटर डाल कर 3 – 5 मिनट पकाये. अब नमक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और भुना हुआ मूंगफली डाल कर २ मिनट पकाये. अब ब्रेड पीसेस मिलाकर 1 मिनट पकाये. गैस बंद कर लीजिये. अब ब्रेड पोहा को एक प्लेट में निकाल कर धनिया पत्ता और सेव से गार्निश कीजिये. गरमा गरम ब्रेड पोहा तैयार.