how to grow hair on bald head

नारियल के तेल में मिला लें सिर्फ ये चार बुँदे – गंजे सिर पर बाल ऊगा देगा

how-to-grow-hair-on-bald-head – आजकल बाल झड़ने की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही  है. ऐसे में बालो का रोकथाम करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगे हैं, जिससे बालों पर और भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. अगर आपके भी बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो, इसके लिए एक असरदार औषधि गुण वाले पौधा जो हमारे बालों को ग्रोथ करने में काफी मदद करता है. जिसका नाम है रोजमेरी हेयर ऑयल यह बलों के लिये बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है

यह गुनो से भरपूर औषधि पौधा है. यह  बालों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है. आप भी अपने बालों के स्कैल्प पर इस हेयर ऑयल को ट्राई कर सकते हैं. लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल से आपके बालों को नुकसान भी हो  सकता है.

रोज मेरी तेल का उपयोग कैसे करें चलिए जानते हैं

रोज मेरी तेल को आप नारियल के तेल या शैंपू हेयर मास्क कंडीशनर में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे बालों का ग्रोथ होगा, इससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है और dry scalp से छुटकारा मिलेगी. रोजमेरी तेल को आप सही तरह से इस्तेमाल करें,नहीं तो इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है

बालों में  रोज मेरी तेल लगाने के फायदे

रोजमेरी तेल बालों पर लगाने से बालों का विकास अच्छी तरह से होती है और इससे बाल झड़ना भी बंद हो जाता है तो चलिए जानते हैं इसके और भी बहुत सारे फायदे जैसे:-

बालों को काला करे: रोज मेरी तेल बालों को काला करने में भी काफी फायदेमंद है आजकल छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक का बाल जल्दी ही वाइट हो जाता है इसके लिए आप रोज मेरी तेल का प्रयोग करके बालों को काला  कर सकते हैं उसमें भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा

डैंड्रफ से छुटकारा : अगर आप डैंड्रफ  की समस्या से परेशान है तो आप रोज मेरी तेल का प्रयोग करें इसमें भी यह बहुत फायदेमंद होगा

बालों का ग्रोथ: रोज मेरी तेल से बालों को ग्रोथ किया जा सकता है इसमें पाए जाने वाला एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो बालों को ग्रोथ करने में काफी मदद करता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करते हैं जब बालों के जड़ों में रक्त का संचार होता है तो बालों रोम उत्तेजित होते हैं जिससे बाल ग्रोथ करने लगते हैं

ड्राई स्कैल्प को नमी प्रदान करें: रोज मेरी तेल को बालों की जड़ों में मसाज करने से बालों को नमी प्रदान करती है और उसको चमकदार और घना करती है रोज मेरी तेल बालों को नामी लाने में भी काफी मदद करता है

एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया का इलाज बालों का गंजा होना इसे हम  एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया कहते हैं रोज मेरी स्कैल्प  मसाज से बाल दोबारा आ सकता है यह बालों के लिए एक चमत्कार औषधि है रोजमेरी तेल से बालों का गंजपन से भी छुटकारा पाया जा सकता है

बालों में रोज मेरी तेल का उपयोग कैसे करें: रोज मेरी तेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है बस इसका उपयोग करने का  सही तरीका आपको जानी होगी बालों का विकास हेयर फॉल डेंड्रफ की समस्या जैसी चीजों से छुटकारा पाने के लिए हमें इसका सही से इस्तेमाल करना होगा इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी टिप्स को फॉलो करनी होगी

शैंपू में रोज मेरी तेल मिलकर लगाएं  : आप रोज मेरी तेल को शैंपू में कुछ बूंदें डालकर बालों के जड़ों में 3-4  मिनट  तक मसाज करें पानी से बालों को अच्छी तरह से धो ले रोज मेरी तेल को आप कंडीशनर या हेयर मास्क के साथ भी बालों के स्कैल्प पर लगा सकते हैं इससे भी बालों के ग्रोथ में  काफी असरदार साबित होगा

स्कैल्प की मसाज: बालों की मसाज करने के लिए रोज़मेरी तेल एक बहुत अच्छा विकल्प है। इस असेंशियल ऑयल की 4 से 5 बूदों को दो बड़े चम्मच नारियल के तेल में मिलाकर बालों की स्कैल्प में कुछ देर तक मसाज करें। इससे फॉलिकल्स को मज़बूती मिलती है। जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में काफी कारगर साबित होता है। इसे हफ्ते में दो बार मसाज करें इससे काफी लाभ मिलेगा

बेकिंग सोडा में रोज मेरी तेल मिलाकर लगाए: रोज मेरी तेल में बेकिंग सोडा और नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प पर 10 से 15 मिनट तक मसाज करें उसके बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से वॉश कर ले ध्यान रखें कि उससे ज्यादा मसाज ना करें नहीं तो बालों को नुकसान पहुंच सकता है

रोजमेरी तेल लगाने से पहले कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी

• रोजमेरी तेल लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े

• रोज मेरी तेल स्कैल्प पे ज्यादा देर तक लगा कर ना छोरे और अत्यधिक तेल का इस्तेमाल करने से बचे इससे आपको सर में खुजली हो सकती है.

• रोज मेरी तेल को आंखों के आसपास लगने से बचना चाहिए क्योंकि यह आंखों में जलन होती है अगर गलती से आंखों के पास लग जाए तो इसे जल्दी आंख को पानी से अच्छी तरह धो ले इससे जलन कम हो जाएगी.

• रोजमेरी तेल को कभी भी अपने स्कैल्प पर डायरेक्ट ना लगाएं इसे आप नारियल तेल अथवा शैंपू के साथ ही इस्तेमाल करें.