egg pakora kadhi

Egg Pakora Kadhi (एग पकौड़ा करी )

egg pakora kadhi

Egg Pakora Kadhi (एग पकौड़ा करी )

Servings 1

Ingredients
  

Egg Pakora Kadhi Recipe In Hindi

पकौडे़ के लिये-

  • अंडे- 2
  • आूल- 2 उबले हुए
  • बेसन- 2 चम्म च
  • नमक- स्वा दअनुसार
  • तेल- फ्राई करने के लिये

करी के लिये-

  • प्याकज पेस्ट - 2 चम्माच
  • अदरक-लहसुन पेस्टर- 2 चम्म‍च
  • टमाटर की प्यूहरी- 2 चम्म च
  • जीरा- 1 चम्म-च
  • हल्दी पाउडर- 1 चम्म च
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मचच
  • जीरा पाउडर- 1 चम्मचच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मचच
  • गरम मसाला पाउडर- 1/2 चममच
  • नमक
  • धनिया कटी हुई- 2 चम्मचच
  • तेल- 2 चम्म च

Instructions
 

  • एक कटोरे में अंडों को फोड़ कर डालें। उसी कटोरे में उबले और मसले हुए आलू, कटी प्या ज, बेसन और नमक डालें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटे। पैन में तेल गरम करें, उसमें चम्मेच भर कर अंडे और आलू का पेस्टं डालें।
  • पकौड़ों को भूरा होने तक तलें। एक बार हो जाने पर पकौड़ों को प्लेसट में निकाल कर रखें।
  • अब एक पैन में 2 चम्मेच तेल डालें, उसमें जीरा डालें, फिर प्या ज पेस्टर डाल कर मध्याम आंच पर फ्राई करें।
  • अब अदरक-लहसुन पेस्टो डालें और कुछ देर पकाएं। उसके बाद टमाटर प्यूुरी, हल्दीर , लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर डाल कर चलाएं।
  • फिर नमक और गरम मसाला पाउडर डालें। फिर आधा कप पानी डाल कर मध्यडम आंच पर इसे गाढा होने दें।
  • इसके बाद पकौडे़ ध्याकन से डालें और जब यह अच्छीह तरह से ग्रेवी में समा जाए तब आंच बंद कर दें। गार्निश करने के लिये हरी धनिया का इस्तेमाल करें।