egg ghotala recipe in hindi

Egg Ghotala-एग घोटाला

egg ghotala recipe in hindi

Egg Ghotala-एग घोटाला

Servings: 1

Ingredients
  

Egg Ghotala Recipe In Hindi
  • 2 उबले अंडे ( Boiled Eggs ).
  • 1 मध्यम आकार मोटे तौर पर कटी हुई प्याज
  • 1 मध्यम आकार मोटे तौर पर कटा टमाटर
  • 6 हरी मिर्च
  • ½ छोटा चम्मच टमाटर केचप
  • ½ छोटा चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  • 1 छोटा चम्मच मक्खन
  • ¼ छोटा चम्मच गरम मसाला
  • नमक स्वाद अनुसार
  • ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच धनिया बीज पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • कुछ हरी धनिया के पत्ते

Method
 

  1. सबसे पहले कढ़ाई गर्म करें, अब अंडे को 8 भागों में विभाजित करें, कढ़ाई में 1 छोटा चम्मच मक्खन डालें, अब उसमें प्याज़ और हरी मिर्च डालकर एक दम धीमी आंच पर 30-40 सेकंड तक पकाएँ.
  2. अब प्याज़ हलकी पक चुकी है तो उसमे हल्दी पाउडर, धनिया बीज पाउडर और थोड़ा सा गरम मसाला डालकर कुछ समय के लिए पकाएँ.
  3. अब उसमे लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वाद अनुसार डालकर 20 सेकंड के लिए पकाएँ फिर उसमे टमाटर और अंडे डालकर अच्छी तरह से सभी सामग्री को मिलाएँ.
  4. तो लीजिये बोहत ही कम समय में हैदराबादी स्टाइल एग घोटाला तैयार है तो आंच को बंद कर के हरी धनिया से इसे सजाएँ.