Egg Biryani recipe-अंडा बिरयानी: एग बिरियानी स्वादिष्ट और लजीज डिस में से एक है, जो कि बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। इसे बनाना बहुत आसान है। जब भी आपका मन कुछ लजीज और मजेदार खाने का हो तो ,ऐसे मे आप एग बिरयानी बना सकते ।अंडा बिरयानी नॉनवेज खाने वालों का सबसे पसंदीदा खाना है। जब भी आपको कुछ अच्छा खाने का मन हो तो ऐसे में एग बिरयानी रेसिपी बना सकते हैं यह बहुत ही कम समय में बनने वाली आसान रेसिपी है। यदि आपके घर मेहमान आए तो उन्हें भी एक बिरयानी बनाकर खिला सकते हैं, वह भी तारीफ किए बिना नहीं रह पायेगें ।एग बिरयानी मजेदार और स्वडिस्ट रेसिपी है जो सभी पसंद करते हैं। नॉनवेज खाने वाले का तो यह सबसे पसंदीदा खाना है। अंडा बिरयानी बरो से लेकर बच्चे भी बहुत पसंद हैं। आप भी इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें। उम्मीद है कि आपको भी यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी।
एग बिरयानी रेसिपी सामग्री:-
• 200 ग्राम बासमती चावल
• 3 अंडे उबले हुए
• एक चौथाई चम्मच खाने वाला रंग
• 100 ग्राम दही
• एक चौथाई छोटा चम्मच धनिया पाउडर
• एक चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
• एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
• एक चौथाई छोटा चम्मच गरम मसाला
• एक चौथाई छोटा चम्मच चिकन मसाला
• नमक स्वादानुसार
• एक नींबू का रस
• एक चौथाई छोटा चम्मच अजीनोमोटो
• 100 मिलीलीटर दूध
• 50 ग्राम तली हुई प्याज
• 10-12 पुदीने के पत्ते
• एक चौथाई छोटा चम्मच सौंफ
• 2-3 लौंग, एक टुकड़ा दालचीनी का
• चुटकी भर साह जीरा, 2 इलायची
• एक छोटा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
• 2 छोटा चम्मच शुद्ध घी
• एक चौथाई छोटा चम्मच जीरा
• कुछ ताजा हरी धनिया के पत्ते
• 2 बड़े चम्मच तेल
एग बिरयानी बनाने की विधि:-
● गैस पर एक भारी तले के पैन में पानी उबलने के लिए रखें. फिर इसमें सौंफ, लौंग, दालचीनी का एक टुकड़ा, शाह जीरा, इलायची, जीरा, थोड़ा-सा हरा धनिया और 4-5 पत्ते पुदीने के डालें. इससे मसाले का टेस्ट पानी में मिल जाएगा.
● जब पानी उबलने लगे तो सारे मसालों को छलनी से निकाल लें और बर्तन में चावल और थोड़ा नमक डालकर हल्का कच्चा रहने तक पका लें.
● जब उबाल आ जाए तो छलनी से छानकर चावल और पानी अलग कर लें. अब गैस पर कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रखें और इसमें तली हुई प्याज, धनिया पाउडर,
● हल्दी पाउडर, चिकन मसाला, नमक स्वाद अनुसार, लालमिर्च पाउडर, गरम मसाला, अजीनोमोटो, लहसुन-अदरक का पेस्ट डालें और सुनहरा होने तक भूनें.
● फिर इसमें दही, नींबू का रस, पुदीने के पत्ते, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 मिनट तक पकने दें फिर इसमें अंडे डालकर 2 मिनट और पकाएं, ताकि अंडे थोड़े फ्राई हो जाएं.
● इसके बाद कड़ाही में चावल, दूध, घी और थोड़ा-सा रंग डालें अच्छी तरह मिलाएं और 5 मिनट तक पकाएं. कुछ रंगीन चावल पहले ही निकाल लें ताकि यह गार्निशिंग में इस्तेमाल हो सके.
●बिरयानी तैयार है. इसे पुदीने की पत्ती, धनिया और रंगीन चावल से सजाकर गरमागरम सर्व करें.