chana ghughni recipe

Chana Ghughni Recipe

chana ghughni recipe

Chana Ghughni Recipe

Servings 4

Ingredients
  

  • आधा किलो काले चने
  • दो बड़े चम्म्च सरसों का तेल
  • दो बड़े प्याज कटे हुए
  • एक बड़ा टुकड़ा अदरक कटी हुई
  • 7-8 लहसुन की कलियां कटी हुईं
  • 4-5 हरी मिर्च कटी हुई
  • 3 मोटी इलायची (भूरे रंग की)
  • 5-6 छोटी इलायची
  • एक बड़ा टुकड़ा दालचीनी
  • 2 तेज पत्ता
  • एक छोटा चम्मच साबुत जीरा
  • एक छोटा चम्मच सरसों के दाने
  • एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक छोटा चम्मच पिसा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • एक कप पानी
  • 3 नींबू का रस
  • दो बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  • दो बड़े चम्मच घी

Instructions
 

  • काले चने कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दें.
  • फिर प्रेशर कूकर में 4-5 सीटी देकर उबाल लें.
  • भारी तले वाले एक पैन में सरसों का तेल धुआं उठने तक गर्म करें.
  • इसमें सारे सूखे मसाले जैसे मोटी इलायची, हरी इलायची, दालचीनी, तेज पत्ता ,जीरा और सरसों के दाने डालें.
  • इन मसालों को हल्का भून लें.
  • अब इनमें प्याज डालकर हल्के सुनहरे होने तक भून लें.
  • अब अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, पिसा धनिया और नमक डालकर मिलाएं.
  • सारी सामग्री में थोड़ा पानी (करीब दो बड़े चम्मच) मिलाएं और अच्छा मसाला तैयार होने के लिए कम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • अब इसमें उबले हुए काले चने और एक कप पानी मिलाएं. 15-20 मिनट तक कम आंच पर चने और मसाले अच्छी तरह मिक्स होने के लिए रख दें.
  • गैस बंद करने के बाद नींबू का रस मिलाएं. फिर घी और कटा हरा धनिया बुरकें.
  • पूरी, कचौरी, पराठा, रोटी, चावल आदि के साथ सर्व करें.