गर्मी और बरसात का मौसम कई तरह की परेशानियों के साथ आता है पसीने और चिपचिपा पन की वजह से कील मुंहासे झाइयां काले भूरे दाग ब्लैकहेड्स घमौरी और पसीने की गंध आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहां से को दूर करने मैं पान के पत्ते काफी लाभकारी हो सकते हैं.त्वचा के मुहासों और झाइयां के लिए अद्भुत घरेलु उपाय
- पान के तीन चार पत्तों को पानी से अच्छी तरह धो ले फिर इन पत्तों को पीस लें और इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें इस पेस्ट को मुहासे पर लगाए और बाकी बचे पेस्ट को चेहरे पर लगा ले
- पान के पत्तों की तासीर ठंडी होती है और यह मुहांसों को आसानी से ठीक करते हैं वही हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे से बैक्टीरिया को खत्म करती है इससे मुहासे के दाग भी आसानी से चले जाते हैं दिन में एक या दो बार यह नुस्खे 7 दिनों तक प्रयोग करने से लाभ मिलेगा
- अगर आप गर्मियों में पसीने की बदबू और मुंहासों से परेशान है तो पान के पत्तों को नहाते समय भी प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए रोज नहाने से 2 घंटे पहले एक बाल्टी पानी में पान के तीन चार पत्तों को डाल दे फिर आखरी में इस पानी से नहा ले इस नुस्खे से पसीने की दुर्गंध से राहत मिलेगी वह कील मुंहासे से भी राहत मिलेगी
- इसके अलावा भोजन में ऐसी चीजें ना ले जिनमें फैट और मसालों अधिक हो इससे मुहासा होने की आशंका होती है
- रेशेदार भोजन अधिक में ले इससे पेट साफ रहता है और शरीर के विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकल जाता है रोज 8-10 गिलास पानी जरूर पी लेता कि विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाए आसानी से