पेस्ट बनाने की सामग्री को मिला के बारीक पेस्ट बना ले.
चावल को धोकर आधे घंटे के लिए भीगा दे.
अब एक कुकर में घी डाल के गरम करे, तेज पत्ता और छोटी इलाइची डाल के कुछ देर भूने फिर हरी मिर्च डाल के चलाये.
पिसा हुआ पेस्ट डाल के 2 मिनट तक भूने फिर मकई के दाने और नमक डाल के कुछ देर और भूने फिर पुदीना और धनिया डाले.
दूध और पानी डाल के एक उबाल आने दे.
चावल डाल के कुकर बंद कर दे. 12-15 मिनट या चावल के पकने तक पकाए.
गरमागरम कॉर्न पुलाव प्याज़ के रायता या अपनी मनपसंद करी के साथ परोसे.