Veg chinese roll recipe in hindi

Veg Chinese Roll-वेज चाइनीज रोल

Veg chinese roll recipe in hindi

Veg Chinese Roll-वेज चाइनीज रोल

Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 2

Ingredients
  

वेज चाइनीज रोल भरावन के लिए

  • 50 ग्राम फ्रेंचबीन पतले लंबे कटे हुए,
  • 50 ग्राम गाजर बारीक लंबी कटी हुई,
  • 100 ग्राम पत्ता गोभी बारीक कटी हुई,
  • 100 ग्राम उबले राइस नूडल्स,
  • 2 प्याज लच्छा कटा हुआ,
  • 1 टी स्पून सोया सॉस,
  • आधा कटोरी उबले मटर सजाने के लिए,
  • चिली सॉस 1 कटोरी,
  • 1/4 चम्मच अजीनोमोटो पाउडर,
  • नमक स्वादानुसार,
  • 4 टेबल स्पून रिफाइंड तेल।

रोल के लिए

  • 100 ग्राम मैदा,
  • 1 चुटकी नमक,
  • चिली सॉस,
  • तलने के लिए तेल,
  • पानी अंदाज से,
  • आधा कप दूध।

Instructions
 

  • 1 पैन में तेल डालकर गर्म करें। प्याज डालकर भूनें। फिर फ्रेंचबीन, गाजर, गोभी डालकर भूनें। उबले नूडल्स डालकर कुछ देर भूनें।
  • नमक, काली मिर्च, सोया सॉस व अजीनोमोटो डालकर चलाएं। अब 1 बाउल में मैदा लेकर पानी नमक, दूध से गूंथ लें, लोई बनाकर बेल कर उसमें मसाला भरकर रोल कर लें।
  • दोनों साइड पानी से गीला कर चिपका लें और पैन में तेल डालकर गर्म करें।
  • और रोल्स को हलका सुनहरा करें। डेढ़ इंच के टुकड़े में तिरछा काट लें। 1 प्लेट में कटी गाजर, पत्ता गोभी मटर, प्याज के लच्छे के साथ रोल रखकर सर्व करें Veg Chinese Roll-वेज चाइनीज रोल सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।