
Samosa Chat recipe-समोसा चाट
Ingredients
Method
- 1 कढ़ाई में तेल गरम करें,उसमें 2 चम्मच तेल डालें और बेसन डालकर अच्छे से 2 मिनट तक भून लें फिर उसमे कटे हुए टमाटर डाल दें और नमक, हल्दी डालकर मिक्स करें.5 मिनट बाद ढक्कन खोल कर उसमे उबले हुए चने डाल दें और मिला लें और 1कप पानी डालकर 10 मिनट पकने दें,चना मसाला तैयार है
- 2 एक प्लेट में समोसे के टुकड़े करें, उसके ऊपर चना मसाला डालें और दही फेटकर डाल दें फिर इमली चटनी, चाट मसाला, काला नमक और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दें 3 समोसा चाट तैयार है, इसे अच्छे से मिलाकर गरमागरम सर्व करें