
Prawn Curry Masala (प्रॉन करी मसाला)
Ingredients
Method
- पैन में तेल गरम करें और उसमें सरसों के दाने, कड़ी पत्ताब, कटे प्यालज, बीच से कटी हरी मिर्च और अदरक डाल कर फ्राई करें।
- अब पैन में प्रॉन डालें और 2-3 मिनट तक के लिये चलाएं।
- अब इसमें कटे हुए टमाटर डालें और मिक्सो करें। उसके बाद पैन में नमक, हल्दी् पाउडर और कोकोनट मिल्कह मिलाएं और पक जाने के बाद उसे गरमा-गरम सर्व करें।