muglai chicken Pulao

Muglai Chicken Pulao || मुगलई चिकन पुलाव

muglai chicken Pulao

Muglai Chicken Pulao || मुगलई चिकन पुलाव

Servings 4

Ingredients
  

  • 1 चिकन पीस में कटा हुआ
  • 1 किलो पिसा मटन
  • 2 कप घी
  • 4 बडे़ प्‍याज पिसे हुए
  • 1/4 किलो दही
  • 1/2 किलो चावल
  • 1/2 चम्‍मच केसर बादाम
  • 4 तेज पत्‍ता
  • 1 इंच दालचीनी
  • 10 लौंग
  • 10 इलायची
  • 3 लहसुन
  • 18 काली मिर्च
  • 1 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्‍मच धनिया पाउडर
  • 1 चम्‍मच जीरा पाउडर
  • 1/4 चम्‍मच हल्‍दी

Instructions
 

  • सबसे पहले अदरक, लहसुन, लाल मिर्च पाउडर, हल्‍दी, धनिया पाउडर और जीरा पाउडर का पेस्‍ट तैयार करें।
  • अब पैन में तेल गरम करें और उसमें पिसा हुआ प्‍याज डालें और भूरा होने तक फ्राइ करें। अब पैन में आधा मसाले का पेस्‍ट डालें और चिकन पीस तथा मटन डाल कर भूरा होने तक पकाएं। अब उसमें सारे पिसे हुए मसाले डालें और चिकन के ही साथ फ्राइ कर लें।
  • अब उसमें 2 कप गरम पानी डालें और ढक्‍कन बंद कर के चिकन पकने तक पकाएं। फिर दही में केसर को अच्‍छी तरह से फेंट लें और उसे भी पैन में डाल कर 10 मिनट तक ढक्‍कन खोल कर पकाएं।
  • अब पैन को गैस से उतार लें और एक किनारे रख दें। अब दूसरा पैन चढाएं और उसमें घी डाल कर गरम करें। फिर तेज पत्‍ता और बाकी का खडा़ मसाला डाल कर भूने। उसके बाद कटा हुआ प्‍याज डालें और भूरा होने तक भूने।
  • फिर चावल मिलाएं और फ्राइ करें। फिर इसमें पानी डाल कर 1 चम्‍मच नमक डाल कर पैन पर ढक्‍कन लगा दें। जब चावल हो जाए तो उसे एक बरतन में निकालें और उसके उपर पकाया हुआ मीट फैला दें। इसके बाद फिर से दुबारा चावल फैलाएं और बादाम से सजा कर उसे सर्व करें।