khatta-meetha-chana-chaat-recipe-in-hindi

Khatta Meetha Chana Chaat Recipe In Hindi -खट्टा मीठा चना चाट

khatta-meetha-chana-chaat-recipe-in-hindi

Khatta Meetha Chana Chaat Recipe In Hindi -खट्टा मीठा चना चाट

Servings 2

Ingredients
  

  • काबुली चनाः 1 कप
  • टमाटरः 2
  • प्याजः 1
  • आलूः 2
  • उबले हुए हरी मिर्चः 2
  • इमली की मीठी चटनीः 2 चम्मच
  • नींबू का रसः 2 चम्मच
  • भुना जीरा पावडरः 1 चम्मच
  • चाट मसालाः 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पावडरः 1 चम्मच
  • काली मिर्च पावडरः चम्मच
  • सेंधा नमकः चुटकी भर
  • जीरा पावडरः 1 चम्मच
  • प्याज के छल्लेः गार्निश करने के लिये
  • कटी हरी धनियाः 2 चम्मच

Instructions
 

  • चने को रातभर पानी में भिगो कर रखें। फिर सुबह उसे 4 कप पानी और नमक के साथ कुकर में 3 सीटी आने तक उबाल लें।
  • जब चने उबल कर तैयार हो जाएं तब उन्हें किसी बडे़ कटोरे में निकालें।
  • फिर उस पर प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, आलू, नींबू रस, इमली की मीठी चटनी डाल कर मिक्स करें।
  • उसके बाद इसमें सेंधा नमक, भुना जीरा पावडर, काली मिर्च पावडर, चाट मसाला डाल कर मिक्स करें।
  • अब इसे प्याज के छल्लों तथा हरी धनिया छिड़क कर सजाएं। आपका खट्टा मीठा चना चाट सर्व करने के लिये बिल्कुल तैयार है।