Skin whitening at home- ( गोरे होने का घरेलू उपचार)

गोरे होने का घरेलू नुस्खे :-

●दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इस पेस्ट को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लीजिए । इससे त्वचा में निखार आती है।

●शहद का लेप चेहरे और गले पर लगा कर रखें। जब यह सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाए तो उंगलियों के सहायता से चेहरे की मसाज करें। पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ कर लीजिए फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसाव आएगा और चेहरा चमकदार बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन से भी आपको छुटकारा दिलाएगा।

●गुलाब की पत्तियां, नीम की पत्तियां और गेंदे का फूल सभी को एक कटोरी पानी में उबाल लीजिए तथा इस रस को आपने चेहरे पर लगाएं। इससे मुंहासे निकलना बंद हो जाते हैं। और चेहरा खिला-खिला दिखता अथवा चेहरा में निखार जाती है।

●पिसा हुआ जायफल, बादाम, गुलाब के फूल, चिरौंजी रात को दूध में भिगा कर रख ले। सुबह इसे पीसकर इसका उबटन लगाएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे मिटते हैं और त्वचा सुन्दर और गोरा देखता है।

●गुलाब, जल, चंदन पोदीने का रस एवं अंगूर का रस मिलाकर पेस्ट पेस्ट बना लीजिये और उसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक से चेहरे की झुर्रियां खत्म हो जाती हैं।

●दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं तथा इस मिश्रण को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लें। इससे त्वचा में कसावट आती है।

●धूप में अक्सर हमारी त्वचा झुलस जाती है और काली पड़ जाती है। त्वचा के रंग को पूर्ववत करने के लिए आम के पत्ते, जामुन, दारू हल्दी, गुड़ और हल्दी की बराबर मात्रा मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर पूरे शरीर पर लगाएं। कुछ समय रखने के बाद स्नान कर लें। इस लेप से त्वचा की रंगत निखरती है।

●आवला या उसका मुरब्बा खाने से कुछ ही हफ्तों में निखार आने लगेगा

●हल्के गुनगुने पानी में दो निम्बू के रस मिलकर गर्मी में रोज नहाने से त्वचा में निखार आती हैं । और त्वचा गोरा दिखता है।

●रोज सुबह उठकर एक गिलास गुनगुने पानी पीने से पेट साफ होती है और चेहरा में चमक आती है पेट को हमेशा साफ रखे इससे चेहरे पर रंगत आने लगती है।

●गाजर का आधा गिलास जूस रोज सुबह पीने से चेहरे पर रंगत आने लगेगी और चेहरा हेल्दी देखती है

●1 चम्मच दही में 2 चम्मच ओलिव आयल एवं 1/2 चम्मच नींबू का रस मिला लीजिए । इस मिश्रण को तरल रखें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और एक गरम पानी में डुबोये गए कपडे से तुरंत पोंछ दें। यह मिश्रण काफी चिपचिपा होता है अतः इसे सावधानी से अपने चेहरे पर लगाएं और इसका प्रयोग रोज़ाना करें। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि आपकी त्वचा पहले से कहीं अधिक गोरा और चमकदार हो गयी है।

●2 चम्मच शहद और 1 चम्मच सेब के रस को मिला कर ।आप सेब के रस की जगह नींबू के रस का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस घोल को अपनी साफ़ त्वचा पर लगाएं और 20से 25 मिनट तक छोड़ दें। अब चेहरे को गुनगुने पानी से धोने के बाद पुनः ठंडे पानी से धोएं। इस प्रक्रिया को सप्ताह में कम से कम तीन बार करें। इससे भी चेहरा में अधिक निखार आती

●2 चम्मच ताजा दही में 1 चम्मच ताज़ा नींबू का रस मिलाएं। रस बनाने के लिए एक नींबू का इस्तेमाल कीजिए। अब चेहरा को अच्छे से धोकर इस लेप को 20-30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं या तब तक जब तक कि चेहरा कसा हुआ सा नहीं महसूस होता। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2-3 बार प्रयोग करें। इससे आपके काले धब्बे और मुहांसे दूर हो जाएंगे और आपका रंग भी साफ़ दिखेगा ।

●2 चम्मच खट्टे क्रीम में 2 चम्मच शहद और 1चम्मच नींबू के रस को आपने चेहरा को अच्छे से साफ़ करके इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रहने दें। सादे पानी से चेहरा धो लीजिए । यह पैक सप्ताह में 2 बार प्रयोग करें। इससे चेहरा में निखार आती है

●आप सौंफ और दलिये के उपयोग से भी सूखी त्वचा को नमी दे सकते हैं। 1 चम्मच दलिये को पीसकर अलग रख लीजिए अब आधा कप पानी उबालें और उसमें 1 चम्मच सौंफ के बीज मिलाकर इस मिश्रण को गाढ़ा बनाएं ।सौंफ के बीजों को 10 मिनट तक भिगोकर रखें और फिर उन्हें निचोड़कर बाकी बचा पदार्थ निकाल दें। अब इसे कमरे के तापमान के बराबर लेकर आएं। इस मिश्रण को लगाने से चेहरा में नमी बनी रहती है और चेहरा सुंदर दिखता है