home made vanilla ice cream

Home Made Vanilla Ice Cream-होममेड वनिला आइसक्रीम

home made vanilla ice cream

Home Made Vanilla Ice Cream-होममेड वनिला आइसक्रीम

Servings 2

Ingredients
  

  • 1 कप दूध
  • 1 कप चीनी
  • 2 टेबल स्पून मिल्क पाउडर
  • 2 टेबल स्पून हॉट मिल्क
  • 1/2 टी स्पून वनिला एसेंस
  • बादाम

Instructions
 

  • एक पैन में दूध लें और उबाल आने तक हिलाते रहें।
  • इसमें चीनी डालें और अच्छे से हिलाए जब तक की चीनी इसमें पूरी तरह न घुल जाए।
  • एक छोटे बाउल में गर्म दूध लें और इसमें मिल्क पाउडर डालें और ब्लेंड करें।
  • अब इस मिल्क पाउडर मिक्सर को पैन वाले दूध में मिलाएं।
  • इसे अच्छे से मिलाएं। तब तक उबालें जब तक दूध गाढ़ा न हो जाए।
  • इसे एक साइड रख दें, जब तक वह पूरी तरह ठंडा न हो जाए।
  • .जब यह पूरी तरह ठंडा हो जाए तो इसमें वनिला एसेंस डालकर मिलाएं।
  • बाउल को ढककर फ्रीज में 4 घंटे के लिए रख दें।
  • 4 घंटे के बाद हाथ वाले ब्लेंडर की मदद से बर्फ को तोड़ें।
  • इसे एक दूसरे बाउल में निकाल लें और ढककर रखें।
  • अब इस 8 घंटे के लिए फ्रीज में रखें।
  • इसके बाद इस ठंडी आइसक्रीम पर बादाम डालकर सर्व करें।