fruit raita recipe in hindi

Fruit raita (फलों का रायता )

fruit raita recipe in hindi

Fruit raita (फलों का रायता )

Navratri special Fruit raita (फलों का रायता )

Ingredients
  

  • केला - 1 (मोटे गोल टुकड़े में काट लीजिये)
  • सेब - 1 ( छील कर छोटे छोटे टुकड़े में काट लीजिये)
  • अंगूर - 40-50 (डंठल तोड़ लीजिये)
  • खरबूजा - 1 कप ( छोटे छोटे टुकड़े कटे हुये)

Instructions
 

  • • 400 ग्राम (2 कप) दही को 100 ग्राम मलाई और 2 -3 टेबल स्पून चीनी मिला कर फैट लीजिये. • सारे तैयार फल दही में मिलाइये. 2 इलायची छील कर बारीक कूट लीजिये रायते में मिला दीजिये. रायते को ठंडा होने के लिये फ्रिज में रख दीजिये. • फलों का रायता तैयार है, ठंडा खुशबू दार रायता परोसिये और खाइये. फलों का रायता बनाने के लिये आप अपने मन पसन्द कोई भी फल ले सकते हैं और कोई भी हटा सकते हैं