Bache huye roti Ki recipe -roti upma-रोटी का उपमा

Bache huye roti Ki recipe -roti upma-रोटी का उपमा

Bache huye roti Ki recipe -roti upma-रोटी का उपमा

Bache huye roti Ki recipe -roti upma-रोटी का उपमा

Servings 2

Ingredients
  

  • 4 रोटियां
  • एक प्याज बारीक कटा हुआ
  • एक टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • आधी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  • आधी छोटी चम्मच राई
  • आधा कप मटर के दाने
  • एक बड़ी चम्मच मूंगफली दाने, भुने हुए
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक छोटा चम्मच नींबू रस
  • स्वादानुसार नमक
  • तेल

Instructions
 

  • सबसे पहले रोटियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.
  • अब गैस पर पैन में तेल गर्म करें. इसमें राई का तड़का लगाएं.
  • जब राई चटकने लगे तो इसमें हरी मिर्च और प्याज डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.
  • प्याज को सुनहरा होने तक पकाएं, फिर इसमें टमाटर, शिमला मिर्च और मटर डालकर 3 मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद पैन में धनिया, लाल मिर्च पाउडर और मूंगफली दाने डालकर एक मिनट पकाएं.
  • अब रोटियों के टुकड़े और नमक डालकर मिक्स करें. इसे 2 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें.
  • लीजिए तैयार है बची हुई रोटी का उपमा. इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें.