Amazing Home Remedies for Skin Pimple

त्वचा के मुहासों और झाइयां के लिए अद्भुत घरेलु उपाय|| Amazing Home Remedies for Skin Pimple

गर्मी और बरसात का मौसम कई तरह की परेशानियों के साथ आता है पसीने और चिपचिपा पन की वजह से कील मुंहासे झाइयां काले भूरे दाग ब्लैकहेड्स घमौरी और पसीने की गंध आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहां से को दूर करने मैं पान के पत्ते काफी लाभकारी हो सकते हैं.त्वचा के मुहासों और झाइयां के लिए अद्भुत घरेलु उपाय

  • पान के तीन चार पत्तों को पानी से अच्छी तरह धो ले फिर इन पत्तों को पीस लें और इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें इस पेस्ट को मुहासे पर लगाए और बाकी बचे पेस्ट को चेहरे पर लगा ले
  • पान के पत्तों की तासीर ठंडी होती है और यह मुहांसों को आसानी से ठीक करते हैं वही हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे से बैक्टीरिया को खत्म करती है इससे मुहासे के दाग भी आसानी से चले जाते हैं दिन में एक या दो बार यह नुस्खे 7 दिनों तक प्रयोग करने से लाभ मिलेगा
  • अगर आप गर्मियों में पसीने की बदबू और मुंहासों से परेशान है तो पान के पत्तों को नहाते समय भी प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए रोज नहाने से 2 घंटे पहले एक बाल्टी पानी में पान के तीन चार पत्तों को डाल दे फिर आखरी में इस पानी से नहा ले इस नुस्खे से पसीने की दुर्गंध से राहत मिलेगी वह कील मुंहासे से भी राहत मिलेगी
  • इसके अलावा भोजन में ऐसी चीजें ना ले जिनमें फैट और मसालों अधिक हो इससे मुहासा होने की आशंका होती है
  • रेशेदार भोजन अधिक में ले इससे पेट साफ रहता है और शरीर के विषाक्त पदार्थ भी बाहर निकल जाता है रोज 8-10 गिलास पानी जरूर पी लेता कि विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाए आसानी से