• एक कढ़ाई में धीमी आंच पर सूखा साबूदाना डालकर भून लें, जब साबूदाना थोड़ा फूल के बड़ा और हल्का सुनहरे रंग का कुरकुरा हो जाए, तो गैस बंद कर दें और साबूदाने को ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद मिक्सी में साबूदाने को पीसकर बारीक पाउडर बना ले.
• एक कढ़ाई में नारियल का बूरा डालकर भून लें, जब नारियल हल्का सुनहरा हो जाए, तब उसमें साबूदाना पाउडर, शक्कर मिला के गैस बंद कर दें.
• एक छोटे पैन में घी डाल के गर्म करें, फिर उसमें कटे हुए मेवे डाल कर 2 से 3 मिनट तक भून लें.
• अब भुने हुए मेवे, घी और इलाइची पाउडर साबूदाने के मिक्सचर में डालकर सब को अच्छे से मिला लें.
• जब मिक्सचर हल्का गर्म हो उसी समय मिक्सचर के लड्डू बना लें.
• ठंडे होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में भर के रख दे.