Faraali Dosa (फराली दोसा)
navratri special recipe faraali dosa
- १/२ कप सामा
- १/२ कप राजगीरा आटा
- १/२ कप खट्टी छास/मठ्ठा
- १ टेबल-स्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- सेंधा नमक, स्वादअनुसार
- तेल , पकाने के लिए
• सामा को साफ और धोकर उपयुक्त पानी में २ घंटे के लिये भिगो दें।
• पानी छानकर २ टेबल-स्पून पानी के साथ मिक्सर में पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें।
• मिश्रण को एक बाउल में डालें, राजगीरा आटा, छास/मठ्ठा, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और सेंधा नमक डालकर अच्छि तरह से मिलाऐं। ढ़ककर रातभर खमीर आने के लिये रख दें।
• घोल को ८ बराबर हिस्सो में बाँटे और एक तरफ रख दें।
• एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें, घोल के एक हिस्से को डालकर १२५ mm (५'') व्यास के गोल आकार में फैलाकर पतला दोसा बनाऐं।
• किनारों पर थोड़ा तेल और दोनो तरफ से सुनहरा होने तक पकाऐं। मोड़कर चंद्र या त्रिकोन आकार बनायें।
• बचे हुए घोल का प्रयोग कर ७ और दोसे बनाऐं।
• मूँगफली दही चटनी या हरी चटनी के साथ गरमा गरम परोसें।