गाजर को छीलकर धो लें और कद्दूकस करके दूध के साथ कड़ाही में डालकर लगातार चलाते हुए सारा पानी सुखा लें।
जब गाजर का सारा पानी सूख जाये तो उसमें चीनी और घी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
चीनी डालने पर गाजर फिर पानी छोड़ने लगेगी उसे भी सुखा लें।
पानी सूखने के बाद खोये को हाथ से मसलकर हलवे में डाल दें। सूखी मेवा और इलायची डालकर कुछ देर लगातार चलाते हुए पकाये। गर्मागर्म गाजर का हलवा (Carrot Halwa)सर्व करें।