एक बर्तन में सोयाबीन, चना और मटर डालें।
अब उसमें टमाटर, प्याज़, आलू, अदरक, धनिया डालें।
उसके बाद सभी मसालें और नमक मिलायें।
उसमें अमचूर, पुदीना और काला नमक मिलायें।
अब उसमें पुदीने की चटनी, सौंठ की चटनी और दही अच्छी तरह से मिला लें।
सर्व करने से पहले पुदीने की चटनी, दही और सौंठ की चटनी से गार्निश करें।